CG TAHALKA

Trend

CG NEWS:-भिलाई में बोर से निकल रहा खौलता पानी,जांच भी कराई लेकिन वजह पता नही, लोग बोले- ये दैवीय चमत्कार

भिलाई में एक घर के बोर से खौलता पानी निकल रहा है। बारिश के मौसम में भी इतना गर्म पानी निकलने के चलते परिवार के लोग हैरान हैं। वहीं आसपास के लोग भी इसे देखने पहुंच रहे हैं।
लोगों का कहना है कि, पानी इतना गर्म रहता है उसमें चावल भी पक जाए। जानकारी के मुताबिक, ये बोर वार्ड-38 शहीद वीर नारायण वार्ड में प्रेमा देवी के घर पर है।

प्रेमा देवी ने बताया कि 28 साल पहले ये बोर कराया गया था। इतने सालों तक इसमें कभी गर्म पानी नहीं आया, लेकिन पिछले 15 दिनों से इसमें खौलता हुआ पानी निकल रहा है।

निगम के लैब टेक्नीशियन ने खड़े किए हाथ

प्रेमा देवी का कहना है कि बोर से गर्म पानी आने से वेकाफी परेशान हैं। कुछ दिनों तक तो घर के लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है। उन्होंने सोचा कि कहीं ये पानी उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ना हो इसलिए जांच भी कराई।

एक हजार रुपए फीस देकर निगम के लैब में डसकी जांच की गई। टेक्नीशियन ने उन्हें बताया कि पानी सही है पीने लायक है, लेकिन गर्म पानी क्यों आ रहा है इसके बारे में नहीं कह सकते। अब इसे भू-वैज्ञानिक की टीम पहुंचकर ही पता लगा सकती है।

घर के सदस्य का पैर जला

प्रेमा देवी का कहना है कि बोर का पानी इतना खौलता हुआ रहता है कि अगर किसी का अचानक हाथ पड़ जाए तो फफोले पड़ जाएंगे। एक दिन उनके घर की एक महिला के ऊपर बाल्टी से पानी छलक कर गिर गया तो उनका पैर जल गया था। पानी इतना गर्म रहता है कि नहाते समय पूरा बाथरूम भाप से भर जाता है।

भाजपा नेता ने कहा ये किसी चमत्कार से कम नहीं

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र अरोरा भी गर्म पानी की घटना सुनकर उस घर में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बृजेश शर्मा उनके कार्यालय में आया था। उसने बताया कि उसके बोर से खौलता हुआ पानी निकलता है। उन्होंने खुद घर जाकर देखा तो उसका दावा सही था।
पानी इतना गर्म रहता है कि पाइप लाइन तक हीट हो जाती है। मंडला, यमुनोत्री और केदारनाथ की तरह यहां का पानी भी गर्म निकल रहा है। ये एक सोच का विषय है कि इतना गर्म पानी कैसे निकल रहा है। जिला प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है?

बोर के सामने मंदिर, लोगों ने कहा दैवीय चमत्कार

इस घर में रहने वाले बृजेश शर्मा का कहना है कि उनके घर के आंगन में बोर के ठीक सामने मां दुर्गा का मंदिर है। घर के सभी लोग पूजा पाठ करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि येमाता का चमत्कार है कि ऐसा हो रहा है। उनका कहना कि अगर ये जमीन के अंदर किसी भी प्रकार के होने वाले बदलाव से होता तो मोहल्ले में लगभग 200 से अधिक बोर हैं उनमें क्यों नहीं हो रहा है? सिर्फ उनके घर के बोर में ही गर्म पानी क्यों आ रहा है?

निनाद बोधनकर भू-वैज्ञानिक और प्रोफेसर:-

ऐसा मामला पहली बार नॉलेज में आया है। अपनी भू वैज्ञानिकों की टीम लेकर वहां जाकर जांच करेंगे, ऐसा क्यों और किन परिस्थितियों में हो रहा है। जांच करने के बाद ही गर्म पानी आने का कारण पता चल पाएगा।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page