CG TAHALKA

Trend

अहमदाबाद डाकघर: 37 पार्सल पैकेटों मे हाइब्रिड गांजा बरामद, क़ीमत 1.7 करोड़ रुपये का

गुजरात में अहमदाबाद फॉरेन पोस्ट ऑफिस में पार्सलों के अंदर से 1.70 करोड़ रुपये कीमत का हाइब्रिड गांजा बरामद किया गया है। अहमदाबाद सिटी साइबर क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।गुजरात पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अहमदाबाद में एक विदेशी डाकघर अनुभाग से खिलौनों और महिलाओं के जूतों में छिपाकर रखे गए हाई क्वालिटी के गांजे से भरे पार्सल के पैकेट बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से इसका संकेत मिला है कि इस गांजे की खरीद डार्क वेब से की गई हो और यह संभावित तौर पर विदेश से जुड़ा हो सकता है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार रात 37 पैकेट में भरा 5.670 किलोग्राम हाई क्वालिटी का गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 1.70 करोड़ रुपये है।अधिकारियों ने कहा कि साइबर क्राइम ब्रांच और कस्टम विभाग नेइन पैकेट को ‘डिलीवरी’ के लिए भेजे जाने से पहले ही जब्त कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों द्वारा विदेश से प्रतिबंधित सामान खरीदने के लिए इंटरनेट और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करने के संबंध में सूचना मिलने के बाद साइबर अपराध और कस्टम विभाग के एक जॉइंट टीम ने निगरानी शुरू कर दी थी।साइबर क्राइम ब्रांच ने 37 संदिग्ध पार्सल का पता लगाया गयासाइबर क्राइम ब्रांच ने कहा, “हाई क्वालिटी के गांजे के कुल 37 संदिग्ध पार्सल का पता लगाया गया, जिसका वजन 5.670 किलोग्राम था और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1,70,10,510 रुपये है।”
बयान में कहा गया है कि यह प्रतिबंधित सामग्री बच्चों के खिलौनों और महिलाओं के जूतों मे छिपाकर रखी गई थी।इसमें कहा गया कि एनडीपीएस एक्ट तथा आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है तथा आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।डार्क वेब के जरिए देते थे ऑर्डर, ज्यादातर पते फर्जीडीसीपी डॉ.लवीना सिन्हा ने बताया कि जांच में सामने आया कि डार्क वेब के जरिए फर्जी अकाउंट के माध्यम से इस हाइब्रिड गांजे का ऑर्डर दिया गया था। जिन पतों पर यह पार्सल पहुंचना था, वह ज्यादातर फर्जी हैं। अहमदाबाद में सेटेलाइट, बोपल, अमराईवाडी जैसे इलाकों के पतों पर इन्हें भेजा जाना था। इससे पहले भी साइबर क्राइम ब्रांच ऐसे पार्सलों से हाइब्रिड गांजा बरामद कर चुकी है। उन मामलों से इसकी कोई लिंक है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।ब्रिटेन, अमरीका, कनाडा, थाईलैंड, स्पेन जैसे देशों से भेजाउन्होंने बताया कि 37 पार्सलों में से ज्यादातर पार्सल ब्रिटेन से आए हैं। करीब 14 पार्सल ब्रिटेन से भेजे गए थे। इसके अलावा 10 के करीब अमरीका से और इतने ही कनाडा से भेजे गए हैं। दो पार्सल थाइलैंड और एक स्पेन से भी भेजा गया है। इन पार्सलों को अहमदाबाद के अलावा सूरत, राजकोट, दमन, दीव जैसे शहरों के पतों पर भेजा जाना था।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page