CG TAHALKA

Trend

नमक को रंगकर खाद के रूप में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 सदस्य गिरफ्तार

किसान और किसानों की फसल से खिलवाड़ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कांकेर पुलिस ने किया है. कम समय में अमीर बनने के लालच में गिरोह के लोग नमक को रंगकर खाद का रुप दे देते थे और उसे बाजार में बेच दिया करते थे. पुलिस ने राजस्थान की नावां सिटी से चार लोगों को फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है.

कांकेर:-कृषि विभाग द्वारा पखांजूर में ट्रक क्रमांक RG 11 GB 9189 से बरामद खाद का परीक्षण पश्चात खाद नकली होना पाये जाने पर थाना पखांजूर में अपराध 147/2024 पंजीबद्ध कर आरोपियों अनिमेश घरामी निवासी पीव्ही 23 लखनपुर तथा ट्रांसपोर्टर उस्मान खान निवासी राजस्थान की गिरफ्तारी की गई थी। अग्रिम विवेचना में नमक को रंगकर उसे खाद की बोरी में भरकर खाद के रूप में विक्रय करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ हुआ। इस गिरोह में जैन केम फूड नावा सिटी के मालिक विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन और उपकार जैन निवासी नावा सिटी जिला डीडवाना राजस्थान अधिक मुनाफे के लिए अपनी फैक्ट्री में नमक को रंगीन बनाकर नकली पोटाश खाद के रूप में तैयार किया जाता था।

कांकेर पुलिस ने नकली खाद की तस्करी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी कार्रवाई की है। यह गिरोह राजस्थान के नावा सिटी में नकली खाद का निर्माण कर उसे छत्तीसगढ़ में बेच रहा था। पखांजुर पुलिस ने इस गिरोह के चार प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन, उपकार जैन और दौलत सिंह शामिल हैं।

नमक को रंगकर बनाते थे खाद:

पुलिस का कहना है कि नकली खाद बनाने के लिए गिरोह के लोग नमक की मदद लेते थे. पहले ये लोग नमक को कलर करते थे फिर उसे खाद का रुप फर्जी तरीके से देते थे. फर्जीवाड़ा करने के लिए गिरोह के लोग नकली खाद को खाद की बोरियों में भरकर बेच दिया करते. पुलिस अब पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पुलिस की पूछताछ में गिरोह के पकड़े गए लोग कई और बड़े खुलासे कर सकते हैं.

शिवकृष्ण गुर्जर निवासी और ओमप्रकाश भदाना निवासी जयपुर राजस्थान, जैन केम फूड फैक्ट्री में इंडियन पोटास लिमिटेड हाईटैक बायोटैकनोलाजी लिखा हुआ (प्रिंटेड) बारदाना (बोरा) पहुँचाते थे जिसमें इस नकली पोटाश खाद की पैकेजिंग की जाती थी। शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना इस नकली खाद की मार्केटिंग करते थे और अपनी पार्टनरशिप फर्म ओपीएस किसान एग्रोकेयर प्रा०लि० के बिल के द्वारा विक्रय कर ट्रांसपोर्टर दौलत सिंह निवासी नावा सिटी राजस्थान की ट्रक में लोड करवाकर विभिन्न राज्यो के विक्रेताओं को भेजते थे। पखांजूर थाना की पुलिस टीम ने नावा सिटी राजस्थान से अपराध में शमिल चार आरोपियों विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन, उपकार जैन और दौलत सिंह को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड में पखांजूर लाकर न्यायिक रिमाण्ड हेतु कोर्ट में पेश किया गया ।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page