CG TAHALKA

Trend

अंधविश्वास….आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक…इलाज के बजाय गोबर के गड्ढे में गाड़ा

अंबिकापुर:- जिले में एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया..जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई..लेकिन परिवार के लोग अस्पताल ले जाने के बजाय युवक को घर में रखा..और उसे घंटों तक गोबर के गड्ढे में गाड़कर रखा…राहत मिलने के बजाय युवक की हालत और खराब होने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.. जहां उनका इलाज जारी है..

….आकाशीय बिजली प्रभावित का इलाज कैसे करें

….आकाशीय बिजली का झटका लगने वाले व्यक्ति को नीचे लेटा दें. जरूरत पड़ने पर सीपीआर दें. ऐसे व्यक्ति को तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाएं जो आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुआ है. इसके साथ ही उसे मौके पर प्राथमिक उपचार भी दे सकते हैं.

मोबाइल फोन पर आकाशीय बिजली गिर सकती है ?

लोगों का मानना होता है कि अगर खराब मौसम में फोन चलाया जाए तो बिजली गिरने की संभावना बढ़ जाती है. लेकिन, आपको बता दें कि बिजली गिरने की घटना से स्मार्टफोन का कोई लेना देना नहीं है. कभी फोन में नेटवर्क ऑप्टिकल फाइबर के जरिए आता है, इसलिए इससे कोई कनेक्शन नहीं है.

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page