बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नूतन चौक के पास स्थित ओला इलेक्ट्रिक बाइक शो रूम में शनिवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब सर्विस के लिए आई एक ओला इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई, आग लगते ही कर्मचारियों ने उक्त बाइक को शो रूम से बाहर फेंक दिया और आग पर काबू पाने प्रयास करते रहे लेकिन तब तक ओला बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार एक ग्राहक अपनी ओला इलेक्ट्रिक बाइक को सर्विस कराने लाया था, जिसे सर्विस के बाद चार्ज किया जा रहा था तभी गाड़ी में आग लग गई आनन फानन में शो रूम के कर्मचारियों ने उस बाइक को शो रूम से बाहर फेक दिया और आग बुझाने प्रयास किया गया, लेकिन तब तक पूरी बाइक जल चुकी थी, शो रूम में हुए इस आगजनी में बड़ी क्षति हो सकती थी, जिससे कर्मचारियों की सजगता से बचा लिया गया।
इलेक्ट्रिक वाहनों में आगजनी की घटना घटना बनी बनी चिंताजनक… 🔥🚒
समय के साथ ही ईंधन उपयोग की श्रेणियों में इलेक्टरिक वाहनों की अपनी अलग ही पहचान है जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही अन्य फ़ायदे भी है लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों में आगजनी की शिकायतें चिंताजनक भी बनती जा रही है, कई मामलों में सड़कों पर यह दुर्टना हो चुकी है जिसमें लोगों की जान पर बन आई है लिहाजा इन इलेक्ट्रक वाहनों को और भी सुरक्षित बनाना बेहद जरूरी है।