CG TAHALKA

Trend

IC-814: द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज पर विवाद बढ़ा, सरकार ने Netflix India हेड को भेजा समन

IC-814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज विवाद में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन जारी किया है. सूत्रों ने बताया है कि प्लैटफॉर्म के इंडिया कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को कल यानी मंगलवार को पेश होने के लिए कहा गया है. अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज IC-814: द कंधार हाईजैक में हाईजैकरों के नाम भोला और शंकर रखे जाने को लेकर काफी विवाद हो रहा है.

IC-814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज़ 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. इसकी रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवला मचा हुआ है. आरोप है कि मेकर्स ने इसमें जानबूझकर आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे हैं. ये सीरीज़ 1999 में हुए कंधार प्लेन हाईजैक पर बनाई गई है.

इस वेब सीरीज़ को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. प्रोडक्शन हाउस मैचबॉक्स शॉट्स ने बनारस मीडिया वर्क्स के साथ मिलकर इस वेब सीरीज़ को प्रोड्यूस किया है. ये सीरीज हाईजैक के दौरान प्लेन के पायलट रहे देवी शरण और पत्रकार श्रींजॉय चौधरी की किताब ‘फ्लाइट इंटू फियर: द कैपटन्स स्टोरी’ से प्रेरित है. समीक्षकों ने इस वेब सीरीज़ की जमकर तारीफ की. गमर नाम को लेकर बवाल हो गया.

क्या है नाम विवाद?

1999 में नेपाल से उड़ान भरने वाले भारतीय प्लेन को पांच आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था. हाईजैकिंग के दौरान सभी आपस में कोड नेम के ज़रिए एक दूसरे से बात किया करते थे. इस हाईजैकिंग पर पहली किताब लिखने वाले नीलेश मिश्रा ने भी कहा है कि हाईजैकर्स ने हाईजैकिंग के दौरान अपने असली नामों का इस्तेमाल नहीं किया था. उन्होंने अपने नाम भोला, शंकर, बर्गर, डॉक्टर और चीफ रखे थे. पैसेंजर्स भी हाईजैकिंग के दौरान उन्हें इसी नाम से बुलाया करते थे.

क्या थे असली नाम..

हालांकि हाईजैकरों के असली नाम कुछ और ही थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन हाईजैकरों के नाम इब्राहिम अतहर, सनी अहमद काज़ी, जहूर इब्राहिम, शाहिद अख्तर और सैयद शाकिर थे. आरोप है कि सीरीज़ में इन हाईजकरों के असली नाम का ज़िक्र नहीं किया गया है. लोग अनुभव सिन्हा और नेटफ्लिक्स पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

IC-814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज़ में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, दीया मिर्जा, पत्रलेखा, पूजा गौर और कुमुद मिश्रा जैसे कई सितारे नजर आए हैं. इस सीरीज़ के ज़रिए ही अनुभव सिन्हा ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है. पर उनकी डेब्यू सीरीज़ पर ही बवाल हो गया है.

कंधार हाईजैक

24 दिसंबर 1999 को इंडियम एयरलाइंस की फ्लाइट 814 को हाईजैक कर लिया गया था. फ्लाइट में 191 लोग सवार थे. ये फ्लाइट नेपाल के काठमांडु से उड़ा था और दिल्ली इसे दिल्ली आना था. पर उड़ान के कुछ देर बाद ही पांच हाईजैकरों ने प्लेन को कब्ज़े में ले लिया. पहले प्लेन अमृतसर में उतारा गया. इसके बाद लाहौर, फिर दुबई और फिर अफगानिस्तान के कंधार में इसकी लैडिंग हुई थी. इसी घटना की पूरी कहानी वेब सीरीज़ में दिखाई गई है.

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page