नगर पंचायत सकरी को नगर निगम बिलासपुर में शामिल करने उपरांत से ही बिलासपुर तक सुसज्जित सड़क निर्माण की कवायत जारी है ।जिसके लिए शासन द्वारा करोड़ों रुपए के रोड निर्माण व स्ट्रीट लाइट हेतु निविदा भी आमंत्रित की गई, परंतु ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माण व समय में निर्माण पूर्ण नहीं करने की स्थिति में आज दिनांक तक रोड निर्माण, नाली निर्माण व स्ट्रीट लाइट लगाने का काम अधूरा है ।जहां रोड निर्माण पूर्ण कर भी लिए गए हैं वह हिस्सा भी दबकर टूट गया है। जिससे यह साबित होता है कि उसके ऊपर चढ़ाया गया डामर व नीचे के मटेरियल गुणवत्ता विहीन है। नाली निर्माण भी तय मापदंड के अनुसार नहीं बनाई जा रहे हैं। स्ट्रीट लाइट जो कुछ माह पूर्व लगाए गए हैं उस पर जंग लगना व बहुत से स्ट्रीट लाइट ना जलना यह साबित करता है कि किस स्तर की सामग्री का उपयोग किया गया है। छोटे-छोटे मुद्दों पर स्थानीय नेताओं द्वारा चिलम सीख मचाई जाती है, परंतु हजारों लाखों लोगों के आवागमन के मुख्य मार्ग में इतने बड़े भ्रष्टाचार को प्रतिदिन गुजरते हुए देखने के बावजूद उनके द्वारा आज दिनांक तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए हैं ,इससे यह साबित होता है कि इन भ्रष्टाचार में कहीं ना कहीं उन सभी की संलिप्तता है। लोक निर्माण मंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी इसी जिले से हैं ।जिनके द्वारा भी आए दिन इस रोड से आना-जाना किया जाता है परंतु उसके बावजूद भी अधिकारियों कि इस दिशा में सकारात्मक पहल ना करना अधिकारियों के अड़ियल रवैया को साबित करता है।
आम जनों को जाम की स्थिति से मुक्ति दिलाने व कम समय में सुगम आवागमन हेतु ऐसा लगता है कि अभी और इंतजार करना होगा।