अमेरिका में एक चुनावी रैली के दौरान 🇺🇸 Donald Trump 🇺🇸 भाषण दे रहे थे. तभी अचानक गोलीबारी शुरू हो गई 🔫 अब कैसी है ट्रं की हालत? हमलावर को लेकर क्या
डोनाल्ड ट्रम्प पर एक रैली के दौरान फायरिंग हुई है (Donald Trump Raly Firing). ये चुनावी रैली अमेरिका के पेंसिल्वेनिया की बटलर काउंटी में चल रही थी. न्यूज़ एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गोलीबारी में ट्रप घायल हो गए हैं. घटना से जुडे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. दिख रहा है कि भाषण ‘देते वक्त ट्रैप पर अचानक गोलियां चलने लगीं. हमले के कुछ देर बाद उनका चेहरा और हाथ खून से सने हुए दिखे 🩸🔫
मीडिया रिपोर्द्स के मुताबिक, 13 जुलाई को रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंपं बटलर काउंटी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. तभी अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. ्रैप तुरंत अपना कान पकड़ते हुए नीचे झुक गए. सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैप को कवर किया. इस दौरान भी गोलियों की आवाज आ रही थी. वहां मौजूद हजारों लोगों के बीच हड़कंप मच गया.
कुछ देर बाद ट्रैप सुरक्षा घेरे के बीच खड़े हुए. उनके हाथ और चेहरे पर खून लगा हुआ था और सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरकर वहां से ले गये
अब तक क्या पता चला?
CBS न्यूज के मुताबिक, ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि एक गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी है और वो घायल हुए हैं, डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन से जुडी कमेटी ने एक बयान में कहा है कि वो ठीक हैं. एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध हमलावर और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. अधिकारी ने आगे कहा,
“पूर्व राष्ट्रपति ट्रंपं गोलीबारी के दौरान तुरंत की गई कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन और सबसे पहले रिस्पॉन्ड करने वालों को धन्यवाद देते हैं. वो ठीक हैं और स्थानीय अस्पताल में उनकी जांच की जा रही है. ज्यादा जानकारी बाद में दी जाएगी“
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने भी अपने बयान में कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं. बटलर काउंटी के जिला अटॉर्नी रिचर्ड गोल्डिंगर ने मीडिया को बताया कि संदिग्ध बंदूकधारी मारा गया और रैली में भाग लेने वाले एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है
घटना के कुछ देर बाद ट्रंरं के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें ट्रेप घायल होने के बाद मुडी उठाते हुए दिख रहे हैं.