CG TAHALKA

Trend

जीर्ण-शीर्ण भवनों में संचालित हो रहे विद्यालयों पर विभाग ने संज्ञान लिया है। सभी कलेक्टरों को मरम्मत के लिए आदेश जारी किए गए हैं।

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने शाला प्रवेशोत्सव के बाद जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों की मरम्मत का निर्देश जारी कर दिया है. विद्यालय शिक्षा विभाग मंत्रालय ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर शीघ्र ही विद्यालयों की मरम्मत कराने के लिए कहा है. लल्लूराम डॉट कॉम ने हाल ही में विद्यालयों में मरम्मत और बुनियादी सुविधाओं के मुद्दे को लगातार प्राथमिकता से उठाया है, जिसके बाद आज विभाग ने शीघ्र ही विद्यालयों में मरम्मत के निर्देश जारी किए हैं.

विद्यालय शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कलेक्टरों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि सभी विद्यालय भवनों का तीन दिनों के भीतर निरीक्षण करके आवश्यकतानुसार मरम्मत और सुधार कार्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लिखा है कि कुछ विद्यालय अभी भी जर्जर भवनों में संचालित किए जा रहे हैं, जो किसी भी स्तर पर उचित नहीं है। इस आदेश में जर्जर भवनों में विद्यालय संचालित नहीं करने और विकल्प के तौर पर सामुदायिक भवन या अन्य शासकीय भवन का उपयोग करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page