बिलासपुर : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सोमवार को बिलासपुर प्रवास पर रहे, इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली. सिम्स के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतारा विधायक सुशांत शुक्ला और तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह शामिल हुए.
कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा किरण कौशल, संचालक स्वास्थ्य ऋतुराज रघुवंशी, एमडी सीजीएमएससी पद्मिनी भोई, एनएचएम के एमडी जगदीश सोनकर भी बैठक में उपस्थित रहे. इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सिम्स के डीन के के सहारे और मेडिकल सुपरिटेंडेंट एस के नायक को सस्पेंड कर दिया है।
मल्टी स्पेश्यालिटी हास्पिटल भवन का किया निरीक्षण
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बिलासपुर में सिम्स के विस्तार के रूप में कोनी में बन रहे मल्टी स्पेश्यालिटी हास्पिटल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने 31 अक्टूबर तक तमाम निर्माण, खरीदी और भर्ती का काम पूरा करने के निर्देश भी दिए ताकि राज्य स्थापना सप्ताह के दौरान इसका लोकार्पण किया जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने अस्पताल शुरू करने के पहले फॉयर ऑडिट और लिफ्ट की ऑडिट करा लेने के निर्देश दिए। मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ग्राउण्ड फ्लोर में रेडियोलॉजी एवं केजुअल्टी की व्यवस्था है। पहले और दूसरे मंजिल में ओपीडी, तीसरी मंजिल में प्रशासनिक भवन, चौथी मंजिल में ऑपरेशन थियेटर और कैथलैब, पांचवी मंजिल में सर्विसेस के साथ छठवें से दसवें तक मेडिकल वार्ड होंगे। उन्होंने अस्पताल में ट्रायल शुरू करने के निर्देश दिए ताकि जो कमियां सामने आएंगी उन्हें समय रहते सुधारा जा सके। उन्होंने समीप में ही बन रहे कैंसर इंस्टीट्यूट भवन की भी जानकारी ली और मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सिम्स का नया भवन भी इसी परिसर में बनेगा। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 700 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं और शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता को प्रदान करने विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. चर्चा के दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक्शन मोड पर दिखे. उन्होंने अस्पताल में पहली अवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई .