CG TAHALKA

Trend

500 करोड़ के Fraud भारती सिंह, एल्विश यादव,समेत इन लोगों से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ

दुनियाभर में जब से सोशल मीडिया का दौर शुरू हुआ है तब से यह सेलेब्स और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के लिए पैसा कमाने का अच्छा जरिया बन गया है. यह सेलेब्स और इन्फ्लुएंसर सोशल मीडिया पर विभिन्न ब्रांड्स का प्रचार कर मोटी रकम छापते है, लेकिन कई बार फ्रॉड करने वाले लोगों के चंगुल में फंसकर मुश्किल में पड़ जाते है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में 500 करोड़ रुपये के ऐप-आधारित घोटाले का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पूछताछ के लिए यूट्यूबर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह समेत 5 सेलेब्स को समन किया है.

महीने में 30 से 40 फीसदी रिटर्न का वादा

दिल्ली पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि यह मामला HIBOX मोबाइल एप्लीकेशन से जुड़ा है, जो एक सुनियोजित घोटाले का हिस्सा था. इस एप्लीकेशन के जरिए आरोपी ने रोजाना एक से पांच फीसदी की गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 फीसदी के बराबर है. इस एप को फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था. इस एप में 30,000 से ज्यादा लोगों ने निवेश किया था. शुरुआती पांच महीनों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला.

हालांकि, जुलाई से एप ने तकनीकी गड़बड़ियों, कानूनी मसलों, जीएसटी मुद्दों आदि का हवाला देते हुए पेमेंट रोक दिया. डीसीपी तिवारी ने कहा, ‘कथित कंपनियां उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना ऑफिस बंद करने के बाद गायब हो गईं.’ पुलिस ने कहा कि मास्टरमाइंड चेन्नई निवासी शिवराम (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके चार अलग-अलग बैंक खातों से 18 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.

पुलिस को मिली शिकायत

बता दें कि बीते 16 अगस्त को इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) में HIBOX एप्लीकेशन के खिलाफ पुलिस को 29 पीड़ितों की शिकायतें मिलीं. शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें उनके निवेश पर हाई रिटर्न का वादा किया गया था. 20 अगस्त को स्पेशल सेल ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और IT एक्ट के संबंधित प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की. इसके बाद साइबर नॉर्थईस्ट जिले से भी नौ लोगों द्वारा HIBOX एप्लीकेशन के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिसे IFSO को ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस को नॉर्थईस्ट जिले, बाहरी जिले, शाहदरा और NCRP पोर्टल से 500 से अधिक शिकायतें मिली हैं.

दिल्ली पुलिस ने इन 5 को जारी किया समन

बता दें कि यूट्यूबर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह के अलावा सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने अपने पेजों पर एप्लिकेशन का प्रचार किया था, इतना ही नहीं इन लोगों ने ऐप के जरिए निवेश करने के लिए इंफ्लूएंस किया. यही कारण है कि इन सभी को पुलिस ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है.

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page