CG TAHALKA

Trend

बिलासपुर:-सागौन लकड़ी की तस्करों से मिलीभगत,डिप्टी रेंजर सहित तीन निलंबित,SDO ने बैठाई जांच

बिलासपुर जिले में वन विभाग के सोंठी सर्किल क्षेत्र में
बेसकीमती सागौन लकड़ी की कटाई का मामला सामने
आया है। विभाग के डिप्टी रेंजर और वनकर्मियों की
मिलीभगत से अवैध कटाई की गई है। SDO ने जांच के बाद मामले में डिप्टी रेंजर हफीज खान समेत तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल, सीपत के सोंठी और बिटकुला बीट के जंगल में करीब एक सप्ताह पहले बड़ी संख्या में सागौन पेडो की अवैध कटाई व तस्करी की शिकायत वन विभाग को मिली थी। विभांग को जानकारी मिली कि यहां से सागौन की लकड़ी काटकर जांजगीर चांपा जिले के बलौदा पहुंचाया जा रहा है। वहीं, तस्करी कई महीनों से की जा रही है।

SDO बोले- तस्करों पर भी होगी कार्रवाई

बिलासपुर रेंज के एसडीओ अभिनव कुमार ने बताया
कि प्रारंभिक जांच में सर्किल प्रभारी हफीज खान, बीट
गार्ड चंद्रहास तिवारी और बहोरन लाल साहू को कार्य में
लापरवाही और अनिमितता के लिए तत्काल प्रभाव से
निलंबित कर दिया गया हैवही इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होने बताया कि सोंठी में 23 और बिटकुला में 17 सागौन पेड़ो की कटाई की गई है। सभी पेड़ काफी पुराने थे। जिनकी अनुमानित कीमत 12 लाख के करीब है। इसमें एक सरपंच और उप सरपंच की मिलीभगत का पता चला है। उसकी भी जांच की जा रही है। जांच के बाद तस्करों के खिलाफ भी कर्रवाई की जाएगी।

पूर्व भाजपाइयों ने की थी शिकायत

मस्तूरी के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता डॉ कृष्णमूति बांधी
सहित सीपत मंडल के भाजपा नेताओं ने जंगल में अवैध
कटाई की शिकायत की थी। उन्होंने वन विभाग के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारियों पर अनियमितता और तस्करों से मिलीभगत के गंभीर आरोप भी लगाए, जिसके बाद विभाग की टीम ने जंगल का मुआयना करने के बाद यह कार्रवाई की है

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page