CG TAHALKA

Trend

भालू के हमले से 13 साल की बच्ची सहित 2 की मौत, 4 घायल 

गौरेला पेंड्रा मरवाही में भालू के हमले कम नहीं हो रहे हैं. भालू के हमले से 2 लोगों की जान चली गई, जिसमें एक 13 साल की बच्ची भी शामिल है. चार लोगों को भालू ने घायल भी किया है. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही मरवाही वनमंडल में भालुओं के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार शाम भालू के हमले से 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. शनिवार सुबह भालुओं के दो अलग अलग मामलों में एक की मौत और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

भालू के हमले से बच्ची की मौत

शुक्रवार शाम को बेलघरिया गांव में एक 13 साल की बच्ची मवेशी चराने के लिए जंगल गई थी. वहां भालू ने उस पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई.

मशरूम बीनने गए लोगों पर भालू का हमला: शनिवार सुबह दो अलग-अलग मामलों में भालू के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई. 4 लोग गंभीर रूप से घायल है. मरवाही वन परिक्षेत्र के बेलझिरिया के ठीहाई टोला गांव के रहने वाले चार ग्रामीण सुबह मशरूम बीनने घर के पास स्थित रतनजोत प्लांट गए थे. तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया. हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई. दो घायलों को तत्काल 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

खेत देखने गए लोगों पर भालू का हमला

दूसरे मामले में भालुओं ने खेत देखने गए दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया. सभी घायलों की इलाज मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मरवाही पुलिस और वन विभाग की टीम मृतर परिवारों और घायलों का मुआवजा कार्रवाई कर रही है.

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page