CG TAHALKA

Trend

सकरी::लापरवाह कार चालक ने टक्कर मारकर ले ली दो गाभिन गायों की जान, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

हमेशा याद रखें कि “गति रोमांच तो देती है, लेकिन जानलेवा भी होती है।” साइकिल/मोटरसाइकिल/वाहन चलाने से पहले हमेशा हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य सुरक्षा उपकरण पहनें। हमेशा याद रखें कि “सुरक्षा ही बचाती है”। *सड़क पर गायों की संख्या बढऩे से दुर्घटना के मामले भी ज्यादा हो गए कृपया सावधानी पूर्वक वाहन चलाये शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।*

सकरी; शराबी कार चालक ने टक्कर मार कर दो गाभिन गायों की जान ले ली, जिस कारण सकरी क्षेत्र में हंगामा मच गया । गौसेवकों ने इसे लेकर विरोध दर्ज कराया, जिनका कहना था कि नशेड़ी युवक ने लापरवाही पूर्वक गाय की जान ली है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। गुरुवार रात को पशुपालक भरत लाल यादव अपनी दो गाभिन गायों को चराते हुए डंटल कॉलेज पेंडारी से काठा कोनी की ओर जा रहा था कि तभी पीछे से आ ‘रही अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 08 के 2239 के चालक ने लापरवाही और खतरनाक तरीके से दोनों गायों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गायों की मौत हो गई। कार में कुछ युवक और युवती सवार थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने शराब पिया हुआ था।

शराब के नशे मे था कार चालक

कार चालक फास्टरपुर मुंगेली निवासी कमलेश दिवाकर बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दोनों गायों की कीमत ₹50,000 बताई गई है । आरोप लगाया गया कि शराब के नशे में कार चालक ने टक्कर मारकर गायों की जान ले ली। हालांकि यह सवाल भी उठ सकता है कि इतनी रात को कौन अपनी गायों को चराने ले जाता है ? दरअसल अधिकांश पशुपालक अपनी गायों को इसी तरह से खुला छोड़ देते हैं। बरसात के कारण यह सड़क पर आ बैठती है और दुर्यटना का शिकार हो रही है। जितना दोष दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालकों का है, उतने ही दोषी यह पशुपालक भी है। शासन को इनके भी खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page