रायपुर:- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ख़ास रहे IAS टामन सिंह सोनवानी को आज सीबीआई ने 45 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राज्य सेवा परीक्षा घोटाले में फंसे पीएससी के पूर्व चेयरमैन IAS टामन सिंह सोनवानी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने कुछ महीने पहले सोनवानी के घर छापेमारी भी की थी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। कुछ माह पूर्व सोनवानी के घर पर सीबीआई दबिश भी दी है। अब खबर आ रही है कि पूर्व आईएएस और सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) भर्ती घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सोमवार को मामले में आरोपित सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि CBI ने कुछ महीने पहले ही सोनवानी के घर पर छापा मारा था, जिसके बाद अब उनकी गिरफ्तारी की गई है।