CG TAHALKA

Trend

Chhattisgarh: ठगी के शिकार हुए 400 बेरोजगार, स्टील प्लांट में नौकरी की ‘गारंटी’ का ऐसे खुला राज

Bastar News: एनएमडीसी स्टील प्लांट (NDMC Steel Plant) में गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर आदिवासी युवकों से ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है क रायपुर की फर्जी कंपनी के जरिये करीब 400 युवकों को चूना लगाया गया.

प्रत्येक युवक से फॉर्म भरवाने के नाम पर 💰4500 रुपये की वसूली की गयी. फर्जी कंपनी ने रायपुर बुलाकर बकायदा 15 दिनों की युवकों को ट्रेनिंग भी दी. ट्रेनंग पूरी होने के बाद एनएमडीसी स्टील प्लांट में नौकरी की गारंटी दी गयी 💼 महीनों बीतने के बाद भी युवकों को नौकरी नहीं मिली. पीड़ितों को तब ठगी का एहसास होने के बाद जगदलपुर पहुंचकर बस्तर एसपी शलभ सिन्हा से मदद की गुहार लगाई. एसपी ने लिखित शिकायत मिलने के बाद नगरनार थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ठगी करने वाले कर्मचारी और कंपनी पर कार्रवाई जरूर की जाएगी. बताया जाता है कि लगभग 40 युवकों को कंपनी के कर्मचारी ने 1 लाख 80 हजार रुपये का चूना लगाया है. पीड़ित युवकों ने बताया कि नगरनार स्टील प्लांट बनने के बाद नौकरी की उम्मीद जगी थी 🏭

गार्ड की नौकरी के नाम पर 400 युवकों को लगाया चूना 👮‍♂️💰

WSS नामक कंपनी के एक कर्मचारी ने स्टील प्लांट में नौकरी का आश्वासन देकर भरोसा जीता. 🤝💼
भरोसा जीतने के बाद प्रत्येक युवक से 4500 रुपये लिये गये. 💸सभी को रायपुर बुलाकर 15 दिनों की ट्रनिंग भी दी गयी. 🚂ट्रेनिंग पूरी होने के बाद फर्जी कंपनी टालमटोल का रैया अपनाती रही. 🎭 करीब दो महीने बाद युवकों को ठगी का एहसास होने पर एसपी से गुहार लगाई. 🆘👮‍♂️ एसपी ने जांच के बाद ठगी करने वाले कर्मचारी और कंपनी पर कार्रवाई का आश्वसान दिया है. 👮‍♂️⚖️

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page