छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एक युवती का सोशल मीडिया पर स्नेक रेस्क्यू करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। युवती का नाम अजिता पांडेय है जो पेशे से नर्स भी है। वह सांपों को खिलौने की तरह पकड़ती है।वीडियो में देख सकते हैं वह करीब 10 फीट लंबे सांप को पकड़ती नजर आ रही है
बताया जा रहा हैयह वीडियो DLS कॉलेज का है जहां कम्प्यूटर रूम में सांप घुस गया था। सूचना पर पहुंची अजिता ने उसे पकड़ा था। अजिता ने 7 साल में 7 हजार से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर चुकी हैं। वो सांपों को जंगल में छोड़ देती है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी है।
सांप घुसने ‘के चलते कॉलेज स्टाफ दहशत में
सरकंडा के बहतराई में रहने वाली अजिता पांडेय नर्स के पद पर काम करती है। उन्होंने बताया कि बीते 20 जुलाई को उन्हें DLS कॉलेज से फोन आया। कॉलेज के कंप्यूटर लैब में सांप घुस गया है। वह मौके पर पहुंची और देखा कि सांप घुसने के चलते कॉलेज स्टाफ दहशत में हैं।
अजिता पहुंचते ही बिना किसी की सहायता के अकेले ही करीब छह फीट लंबे सांप का रेस्क्यू कर उसे वहां से लेजाती हें और सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ देती हैं।
सांपों के बारे में लोगों को करती हैं जागरूक
अजिता जहां भी सांपों के रेस्क्यू के लिए जाती हैं, वहां के स्थानीय लोगों को सांप से जुड़ी जानकारियां जरूर शेयर करती हैं। वह अलग-अलग सांपों के बारे में बताती हैं और सांप के काटने पर झाड़-फूंक के चककर में न पड़ते हुए तुरंत ही अस्पताल जाने की सलाह भी देती हैं।
सांपों के प्रति समाज में बदलाव की कोशिश
उनका लक्ष्य है कि समाज में सांपों के प्रति लोगों की धारणा में सकारात्मक बदलाव आए। वह विभिन्न समुदायों में जाकर लोगों को सांपों के महत्व और उनके पर्यावर्णीय योगदान के बारे में बताती हैं। उनके इस प्रयास से लोग सांपों को मित्र की दृ्टि से देखने लगे हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाने से बचते हैं।
सांपों को देती है जीवनदान
सांपों को पकड़कर वह उन्हें जीवनदान देती है। डिब्बे में बंद कर शहर और बस्ती से दूर जंगल में छोड़ आती है। अजिता बताती हैं कि जब मैं रतनपुर सामुदायिक स्वास्य केंद्र में काम कर रही थी, तब प्रभारी डॉक्टर के घर में रात में सांप निकला।
जानकारी मिलते ही अजिता रात 10 बजे वहां पहुंच गईं। उसने सांप का रेस्व्यू कर उसे डिब्बे में बंद की और फिर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ कर अपने घर लौटी।
सांप पकड़ने अजिता ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अजिता पांडेय सांपों का लगातार रेस्क्यू करते हुए गोल्डन बुक आफ वर्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। अजिता बताती है कि उन्होंने पिछले 7 साल में 7 हजार से अधिक सांपों का रेस्क्यू किया है।
वह बताती है कि लोगों के मन में सांपों को लेकर डर बैठा हुआ है। जैसे ही लोगों को सांप दिखता है, वे खुद को असुरक्षित महसूस करने लगते हैं। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। जब तक सांपों को छेड़ा न जाए, वे इंसानों पर हमला नहीं करते।
सांप ही नहीं पशु प्रेमी भी है अजिता
अजिता वाइल्ड लाइफ से जुड़कर अब तक सैकड़ों सांप की जिंदगी बचा चुकी है। सांप के साथ ही वह गाय व दूसरे जानवरों की भी सेवा करती है। वह कहती है कि सांप किसानों का मित्र है। पर्यावरण चक्र का सिस्टम है, इसे मारना नहीं चाहिए।