शेयर बाजार में धोखाधड़ी से बचने के लिए अनजान कॉल, ईमेल या अनजान मैसेज से सावधान रहें. “यदि आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हो रहे हैं, तो जांच लें कि उसका एडमिन कौन है. यदि यह वित्त से संबंधित है, तो उनका पंजीकरण नंबर मांगें और इसे सेबी या संबंधित लाइसेंसिंग प्लेटफॉर्म से प्रमाणित करें,” एमपोकेट के संस्थापक और सीईओ गौरव जालान कहते हैं . कोशिश करें कि अपने इंटरैक्शन को वैरिफाई करने के लिए व्हाट्सएप अकाउंट को वैरिफाई करें.
रायपुर :- तेलीबांधा पुलिस ने एक कारोबारी को शेयर में निवेश करने पर ज्यादा लाभ का झांसा देकर 28 लाख रुपए विभिन्न बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कराने के मामले में धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया है.
Telibandha Police दो दिन पहले खम्हारडीह थाने में राजीव नगर निवासी एक डॉक्टर असित कुमार नायक ने 89 लाख के साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट लिखाई थी. दोनों मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. ऐश्वर्या एम्पायर लभांडीह निवासी निशांत जैन (45 वर्ष) ने रिपोर्ट लिखाई है कि उनके मोबाइल में कॉल करके आरोपी ने खुद को एसएमओ ग्लोबल का सप्लायर बताया और शेयर मार्केट में पैसा लगाने कहा. ऑफर पर विश्वास हो जाने पर आरोपी ने अलग अलग बैंक खातों में 27 लाख 60 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए. रकम वापस मांगने पर जब उन्हें भुगतान नहीं मिला और अतिरिक्त रुपए की मांग की जाने लगी, तब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ.
शेयर बाज़ार में धोखाधड़ी से बचने के लिए, आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:
किसी भी अनजान कॉल, ईमेल, या सोशल मीडिया मैसेज पर भरोसा न करें.
निवेश से जुड़ी सलाह लेने से पहले, सलाह देने वाले की लाइसेंस की जांच करें.
किसी भी नए ऐप या वेबसाइट पर निवेश करने से पहले, उसकी असलियत की जांच करें.
किसी भी तरह की जानकारी, जैसे कि पासवर्ड, ओटीपी, या टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड, किसी के साथ शेयर न करें.
अपने पासवर्ड को नियमित रूप से बदलें और डबल फैक्टर वेरिफ़िकेशन का फ़ीचर चालू रखें.
किसी भी तरह के वीडियो के ज़रिए अपनी जानकारी शेयर न करें.
अगर आपको कोई स्पैम मैसेज मिलता है, तो उसे रिपोर्ट करें.
अगर आपको घाटा होता है, तो उसे न छुपाएं और न ही इससे भागें.
शेयर बाज़ार में किसी भी निवेश पर प्रॉफ़िट की कोई गारंटी नहीं होती.
किसी ऐसे व्यक्ति या फ़र्म से बचें, जो आपको जल्दी अमीर बनाने का दावा करता हो.
मुफ़्त निवेश सलाह से सावधान रहें.