बिलासपुर bilaspur news। बिलासपुर में तंत्रा और ओमिगोस बार संचालक ने लड़कियों-महिलाओं को अन-लिमिटेड फ्री शराब का ऑफर दिया है। कपल के लिए एंट्री भी फ्री रखी गई। युवा वर्ग को आकर्षित करने और नशे की ओर धकेलने यह ऑफर हर बुधवार की रात रखा गया है। अब सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। bar operator दरअसल, संचालित बार में नियमों को दरकिनार कर इस तरह के ऑफर निकाल रहे हैं। इसकी सूचना मिलने पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने ओमिगोस और तंत्रा बार में दबिश दी। दोनों बार संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
एमिगोस बार एवं तंत्रा बार के संचालक एवं मैनेजमेंट के द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओ का अश्लील एवं कमोत्तेजक फोटो वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया था और बार में रोजाना नए नए प्रलोभन देकर अश्लीलता एवं आपराधिक गतिविधियो को बढावा दिया जा रहा है। शिकायकर्ता की शिकायत पर थाना सिविल लाईन एवं थाना तारबाहर में भारतीय न्याय संहिता कि धारा 79, 294, 3(5) सूचना प्राद्योगिकी की धारा 67, स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम की धारा 6 के तहत एफआईआर कर जांच की गई दोनो बार में एसपी की के निर्देश पर सीएसपी के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही की गई।
तंत्रा एवं एमिगोस बार में रेड कार्यवाही की गई एवं महिलाओ से संबधित आपत्तिजनक पोस्ट व अन्य सामग्री जप्त कर विधीवत् कार्यवाही की जा रही है। बिलासपुर पुलिस के द्वारा महिलाओ एवं बच्चो के विरूद्ध हो रहे अपराध पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के द्वारा अवैध रूप से नशे का कारोबार एवं असामाजिक गतिविधीयो में संलिप्त लोगो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।
क्या अब इसी तरह की कार्रवाई रायपुर पुलिस राजधानी के क्लब और बारों में करेगी यही सवाल जनता के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है बार मालिकों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस ने गृह मंत्री के निर्देशों का पालन किया गृह मंत्री ने पूरे प्रदेश के मुख्य पुलिस अधिकारियों से हर बार मीटिंग में स्पष्ट रूप से कहा है कि देर रात शराब की दुकान, शराब बार और क्लब नहीं चलने चाहिए इसी के परिपालन में छत्तीसगढ़ पुलिस सक्रिय रूप से पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर बिना लाइसेंस क्लब चलने वाले दारू की अड्डे और क्लब के आड़ में वेश्यावृत्ति रात में क्लबों में कराई जाती है. उस पर अंकुश लगाने अभियान चलाया है अब रायपुर में भी इस अभियान की सुगबुगाहट देखने को मिलेगी रायपुर के अधिकांश बाहरी हिस्सों में क्लब जुआ अड्डा और डांस पार्टियों का मेला लगा रहा था सभी बड़ी होटलों में डांस पार्टी के लिए डांसर बालाओं को बैंकॉक थाईलैंड दिल्ली मुंबई चंडीगढ़ कोलकाता, पुणे बेंगलोर से बुलाया जाता है ग़ौरतलब है कि पूरे प्रदेश में नंगी और मुजरा पार्टी के लिए रायपुर प्रख्यात हो चला है.