दुर्ग। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह में हुए हिंसा में गिरफ्तार आरोपी प्रशांत साहू की जेल में मौत हो गई थी. इस घटना से प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. इस बीच अब दुर्ग केंद्रीय जेल में एक और विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत हो गई है, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, गांजा बेचने के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत युवक सुंदर जाल को पाटन थाना पुलिस ने दो साल पहले गिरफ्तार किया था. पुलिस ने सुंदर जाल को कोसानगर से पकड़ा था. जिसकी आज दुर्ग सेंट्रल जेल में अचानक मौत हो गई. मृतक आरोपी के परिजनों ने मामले में जांच की मांग करते हुए जेल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है।
वहीं मामले में जेल प्रबंधन ने बताया कि कैदी की स्वाभाविक मौत हुई है. जेल अधीक्षक ने परिजनों को बताया कि सुंदर जाल के अचेत होकर गिरने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जेल में अचानक बिगड़ी कैदी की मौत
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद धरुव ने बताया कि कैदी की मौत की सूचना जेल से मिली थी।26
साल का कैदी सुंदरजीत जाल सुपेला उडियापारा का रहने वाला था। सुबह सवा 6 बजे वो बिस्तर से उठा और अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई थी। जेल प्रबंधन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा तैयार कर
पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर, परिजनों ने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब इस मौत की जांच जेएमएफसी विवेक नेताम के नेतृत्व वाली टीम करेगी।
सिपाही से धवका-मुक्की
परिजनों ने जेल और पुलिस प्रबंधन पर आरोप लगाया
कि, सुंदरजीत को बेरहमी से मारा गया है। जिसकी वजह
से उसकी मौत हुई है। इस दौरान एक सिपाही उनहें मॉचुरी से बाहर निकालने पहुंचा, तो लोगों ने उससे धक्का-मुव्की शुरू कर दी। एक बूढी महिला सिपाही को मारने लगी, तब सिपाही वहां से चला गया।
मौत की वजह बताई जाती है बीमारी
बताया जा रहा है कि, सुंदरजीत की मौत बीमारी की वजह से हुई है। जेल प्रबंधन ने उसके बैरक का सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया। फुटेज में सुंदरजीत सुबह सवा बजे लॉकर खुलने के बाद उठा है। वो बाहर निकाला और फिर अपने बिस्तर की ओर जाने लगा। तभी अचानक बेहोश होकर गिर गया।