CG TAHALKA

Trend

सरकार ने निजी प्रैक्टिस पर लगाया प्रतिबंध, मेडिकल कॉलेज के 9 डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के 9 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। इन डॉक्टरों ने प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाए जाने के विरोध में इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने वाले सभी सीनियर डॉक्टर हैं। इनमें सीनियर 3 रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हैं।

डॉक्टर्स के मुताबिक बैन के साथ सैलरी में 20% की कटौती भी की गई। राज्य सरकार ने सरकारी डॉक्टरों के प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस करने पर रोक लगा दी है। इसके विरोध में कचांदुर भिलाई स्थित चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों में मेडिसिन, सर्जरी, शिशु रोग, स्त्री रोग, निश्चेतना और रेडियोलॉजी जैसे विभाग के विभागाध्यक्ष भी हैं।

इन डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

डॉ. रुपेश कुमार अग्रवाल, HOD pediatrics

डॉ. नविल शर्मा, HOD surgery

डॉ. नरेश देशमुख, AP anesthesia

डॉ. कौशल HOD anesthesia

डॉ. समीर कठारे, HOD radio diagnosis

डॉ. अंजना, HOD obs gynae

डॉ. करण चंद्राकर, asso. Prof pathology

डॉ. सिंघल HOD medicine

डॉ. मिथलेश कुमार यदु, SR pedia

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page