CG TAHALKA

Trend

स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चे ने बोला ‘जय श्री राम’ तो प्रिसिपल ने दी सजा.. ABVP ने गेट पर जड़ दिया ताला

छत्तीसगढ़ के शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चे ने जय श्री राम बोला तो प्रिसिपल ने बच्चे को सजा दी। इस मामले को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं स्कूल ने सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही विद्यालय में ताला जड़ दिया। तहसीलदार व बीईओ ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को
जांच करने का आश्वासन दिया, तब दो घंटे बाद आंदोलन खत्म हुआ।

जय श्री राम कहने पर शिक्षक ने दी
सजा

मिली जानकारी के मुताबिक, कक्षा दसवीं के एक छात्र ने स्कूल में जय श्री राम का नारा लगाया। इस पर प्रिसिपल ने उसे 4 घंटे स्कूल में खड़े रखा। इस घटना की जानकारी जब एबीवीपी कार्यकर्ताओं को मिली तो कार्यकर्ताओं ने स्कूल के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया। इसके बाद स्कूल के ‘बाहर ही विरोध प्रदर्शन करने लगे।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। इसके ‘बाद जिला प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची। एबीवीपी ‘ने मामले की जांच के साथ प्रिसिपल को हटाने की मांग की है। मामले में स्कूल की
प्रिंसिपल आरएस वर्गीस ने कहा कि – सजा देने की बात गलत जयश्रीराम के नारे लगाने पर छात्र को 4 घंटे खड़े रहने की सजा देने वाली बात झूठ है। मैं दो दिन से स्कल विजिट के लिए बाल मंदिर गईं थी। मेरे और अन्य शिक्षक के द्वारा भी ऐसी सजा नहीं दी गईं है।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page