बिलासपुर। पीएससी घोटाला के मामले को लेकर आज सीबीआई की टीम ने कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर छापा मारी है।
सीबीआई कर रही घोटाले की जाँच
सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम आज सुबह तिफरा यदुनन्दनगर स्थित राजेन्द्र शुक्ला के पुराने मकान में धावा बोला। इसके बाद सीबीआई की टीम तिफरा परसदा स्थित राजेन्द्र शुक्ला के घर पहुंची। सुबह करीब 6 बजे जब सीबीआई की टीम राजेन्द्र शुक्ला के घर पहुंची तो वो घर पर नही थे बताया जा रहा है कि वे पिछले दो दिनो से बाहर है। सीबीआई की टीम में 1 महिला अधिकारी भी शामिल है , राजेंद्रशुक्ला के मकान में सीबीआई की टीम की पूछताछ जारी है।
कॉंग्रेस काल में हुआ था PSC घोटाला
बता दे कि पीएससी 2022-23 की परीक्षा परिणामों को लेकर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे । कांग्रेस सरकार के नेता एवम अधिकारीगणों के परिवार वालो का पीएससी में थोक के भाव ने चयन हुआ था । जिसे पीएससी की इस परीक्षा में बड़े पैमाने में घोटाले की जांच की मांग उठने लगी थी। वही बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनी तो इसकी जांच कराने की बात कही थी।
कांग्रेस नेता के सुपुत्र स्वर्णिम शुक्ला का पीएससी में चयन भी इसी सत्र में हुआ था । इसलिए वे भी जांच के दायरेमें है। सीबीआई इसी जांच को लेकर आज राजं्र शुक्ला के घर पहुंची हुई है।