CG TAHALKA

Trend

IPS अभिषेक पल्लव को बर्खास्त कराने पर अड़े साहू समाज,मृतकों के परिजनों लिए सरकारी नौकरी और एक – एक करोड़ रुपए मुआवजा की माँग

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के लोहारीडीह गांव में जेल में बंद युवक के मौत के बाद साहू समाज की 16 सदस्यीय टीम पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने उनके घर पहुंची। प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने साहू समाज भवन में तीनों मृतकों के परिजनों लिए सरकारी नौकरी और एक – एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि की मांग रखी है। उन्होंने सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि, एक सप्ताह के भीतर मांगे पूरी नहीं होगी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। साथ ही एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को बर्खास्त करने की मांग भी की है और इस पूरी घटना पर प्रशासन को दोषी ठहराया है।

स्थानीय साहू समाज संघ ने भी प्रशांत साहू की मौत के मामले में दोषी पुलिस वालों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। समाज ने शिवप्रकाश और रघुनाथ की मौत की न्यायिक जांच भी मांगी है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

लोहरीडीह में हुई घटना में तीनों मृतक साहू समाज से ही हैं, इसलिए रविवार को 16 सदस्यीय सामाजिक जांच टीम लोहारीडीह पहुंची। टीम ने तीनों ही मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर घटना का सिलसिलेवार ब्योरा लिया और मौजूदा हालातों पर चर्चा की।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page