CG TAHALKA

Trend

बिलासपुर:-स्वाइन फ्लू का बढ़ता प्रकोप,6वीं मौत, 9 नए मरीज मिले: संभाग के सबसे बड़े लैब में टेक्निशियन नहीं, अब तक 125 मरीजों की पुष्टि

Swine Flu in Bilaspur: बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। मौत के आकंड़े भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि फिर एक मरीज की मौत हो गई।

बिलासपुर में स्वाडन फलू से एक और मरीज की मौत हो गईं। बताया जा रहा है कि अपोलो अस्पताल में भर्ती 91 साल के बुजुर्ग की जान गई है। वहीं 9 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 5 मरीजों की हालत गंभीर है। 4 को होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। अब तक 5 की मौत और 125 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

दरअसल, सरकंडा के बंगालीपारा में रहने वाले डीके वढेरा को तबीयत बिगडने पर बीते 28 अगस्त को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं आ रहा था। स्वाइन फ्लू टेस्ट में पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई। रविवार एक सितंबर की रात को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गईं।

औसतन 8-1 0 मरीज मिल रहे

शहर में रोजाना स्वाइन फ्लू के नए मरीज मिलने का सिलसिला चल रहा है। अब लगातार औसतन 8-10 मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को 1 1, रविवार को 8 और सोमवार को 9 मरीज मिले हैं। देखते हुए CMHO डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने रोकथाम नियंत्रण कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। –

तत्काल इलाज की व्यवस्था

वहीं मरीज के संपर्क में आने वालों का सेैंपल लेने कहा गया है, ताकि मरीज मिलने पर तत्काल इलाज की व्यवस्था कर बढ़ते मामलों को कम किया जा सके। CMHO डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने जिले वासियों को गाइडलाइन का पालन करने और सावधानी बरतने की सलाह दी है

स्वास्थ्य विभाग के अफसर उदासीन

सरकार ने कोरोना कॉल में स्थापित वायरोलॉजी लैब में सभी जांच शुरू करने के साथ ही व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभांग के अफसर अभी भी उदासीन हैं। यही वजह है कि बिलासपुर के वायरोलॉजी लैब के संविदा स्टाफ की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

सेवा अवधि खत्म होने के बाद भी कर्मचारी बिना वेतन के काम कर रहे हैं। डीन डॉ केके सहारे ने बताया कि उनकी फाइल संचालनायल मंत्रालय में अटकी हुई है, जिसके लिए कई बार लेटर लिखा जा चुका है।

अब तक मिल चुके हैं 125 पॉजिटिव, इनमें 5 की मौत

बिलासपुर में अभी भी स्वाइन फलू के 50 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 70 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब बढ़ते मामलों को देखते हुए पॉजिटिव के संपर्क में आने वालों का सैंपल लिया जा रहा ताकि जल्द से जल्द इस संक्रमित बीमारी को नियंत्रण में लाया जा सके।

शहर के इन क्षेत्रं से मिल चुके हैं मरीज

शहर के राजकिशोर नगर, वेयर हाउस रोड, साई परिसर, विजयापुरम, यदुनंदन नगर, क्रांति नगर, SECL हेडक्वाटर सरकंडा, देवांगन मोहल्ला जूना बिलासपुर, चकरभाठा; मोपका, NTPC टाउनशिप, तिलकनगर, जरहाभाठा, उसलापुर, चिंगराजपारा, बाजपेयी टावर मध्य नगरी चौक, अमेरी, कतियापारा, रामा वर्ल्ड तिफरा, पुलिस लाइन, तेलीपारा, विनोबा नगर, इंदिरा विहार सरकंडा, ग्रीन पार्क कालोनी से मरीज मिल चुके हैं।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page