CG TAHALKA

Trend

CG पुलिस ने इनके प्लान को कर दिया फेल, 30 लाख रुपये की मोटी रकम हुई जब्त

कार में लाखों रुपये की नगदी लेकर राजस्थान जा रहे थे, तभी रास्ते में छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस ने सारा गेम चौपट कर दिया. पुलिस की चेकिंग को देखते हुए आरोपियों की सारी हवा निकल गई. दरअसल, कवर्धा में चिल्फी पुलिस ने संदिग्ध कार से 30 लाख 17 हजार रुपए बरामद किया है.

यह राशि को रायपुर से राजस्थान कोटा ले जाया जा रहा था. यह कार्रवाई चिल्फी पुलिस ने रविवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान की है.

बैग में छिपा रखी थी ये रकम

उक्त राशि मारुति इको कार CG 20 CJ 0793 में रखकर ले जा रही थी. चिल्फी पुलिस ने छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश की सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान की, जहां उक्त कार में रखे बैग से 500 रुपए के 5973 नोट 200 रुपए के 550 नोट और 100 के 200 नोट बरामद किया.

पुलिस को नहीं दे पाए इन सवालों का जवाब

इस रकम के संबंध में कार चालक और कार में सवार एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की गई. वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा, लेकिन कार सवार दोनों व्यक्ति किसी प्रकार से संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.न कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए. इसके बाद पुलिस ने दोनों व्यक्ति जाफ़िर हुसैन पिता जाकिर हुसैन उम्र 36 वर्ष ,मोहम्मद अशफाक पिता मोहम्मद हनीफ 36 वर्ष दोनों निवासी मकान नंबर 144 इंदिरा कॉलोनी बपावर कला कोटा राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया. कार व नगदी 3017500 रुपए को बरामद किया. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सूचना देकर चिल्फी जब्त रकम के बारे में जांच करने में जुट गई है.

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page