CG TAHALKA

Trend

शराब घोटाले के आरोपियों का जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट बंद, जनरल सेल में शिफ्ट,टॉयलेट-खाना..सबके लिए लगना होगा लाइन में

शराब घोटाले के रसूखदार बंदी सूर्यकांत तिवारी, अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और सौम्या चौरसिया समेत अन्य आरोपियों को अब विशेष वीआईपी सुविधाओं से वंचित
कर दिया गया है।

रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कोयला और शराब घोटाले के रसूखदार बंदी सूर्यकांत तिवारी, अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और सौम्या चौरसिया समेत अन्य आरोपियों को
अब विशेष वीआईपी सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है। इन बंदियों को जेल के विशेष सेल से हटाकर सामान्य बैरकों में शिफ्ट कर दिया गया है।

जेल डीजी हिमांशु गुप्ता के निर्देंश पर यह कार्रवाई की गई है। जेल प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा और अनुशासन के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, जेल अधिकारियों ने इसे ‘रोटेशनल’ प्रक्रिया
‘के रूप में पेश किया है, जो समय-समय पर होती रहती है।

जेल में VIP खाना खाते थे घोटालो के आरोपी

अब तक इन वीआईपी बंदियों को घर का बना खाना, ड्राई फ्रूट, च्यवनप्राश, एसी- कूलर, टीवी और मोबाइल जैसी विशेष सुविधाएं दी जा रही थीं। अब ये सभी
सुविधाएं बंद कर दी गई हैं। अब इन्हें सामान्य कैदियों की तरह ही जेल का भोजन दिया जा रहा है। साथ ही जेल में
किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन इस्तेमाल करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

जानें, कौन से आरोपी कहां शिफ्ट होंगे

अनवर ढेबर- अंबिकापुर जेल

अनिल् टुटेजा- कांकेर जेल

एपी त्रिपाठी- जगदलपुर जेल

सूर्यकांत तिवारी- जगदलपुर जेल

मुख्यमंत्री ने जारी किया निर्देंश

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाल ही में एक उच्चस्तरीय बैठक में कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देंश दिए थे। उन्होंने जेल के अंदर और बाहर वीआईपी
ट्रीटमेंट को खत्म करने पर जोर दिया था। इसी निर्देंश के ‘बाद जेल डीजी ने त्वरित कदम उठाते हुए यह सख्त निर्णय लिया।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page