शारदीय नवरात्रि पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भक्तों को संकल्प दिलाया है। उन्होंने ‘कहा कि अगर हमारी बेटियों की तरफ कोई
भी उंगली उठाता है तो हमें उसकी उंगली तोड़ देनी चाहिए.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नवरात्रि पर बड़ा संकल्प दिलाया है। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की प्रतिमा रखने से कुछ नहीं होता। हमें इस नवरात्रि में संकल्प लेना होगा कि कोई भी अगर हमारी बेटियों की तरफ उंगली उठाता है तो वह उंगली तोड़
देनी चाहिए। ऐसा नहीं है कि मैं माता दुर्गा की प्रतिमा रखने का विरोध करता हू। मैं भी अपने धाम में मां की प्रतिमा रखंगा। उनकी पूजा करूंगा, लेकिन सही मायने में शक्ति की उपासना का अर्थ तभी होगा, जब हम
बेटियों की प्रति सुरक्षा के भाव से संकल्पित हो।
उंगली तोड़ देंगे
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि देवी की मूर्ति रखना तब सफल है जब प्रत्येक बेटी के ऊपर उठने वाली उंगली तोड़ दं| नौ दिनों तक दुर्गा माता-दुरगा माता का जाप करने वाले लोग, दसवें दिन मुर्गा-मु्गा चिल्लाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि अपने सनातन के लिए हम सब खुलकर बोलें और आरोपियों को सबक सिखाएं।
नवरात्र में मानवद्रोही ताकतों
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति उपासना का पर्व है। इस महापर्व पर हमें राष्ट्र्रोही और मानवद्रोही ताकतों से.दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए। धीरेंदर शास्त्री ने कहा कि हर गांव में सनातन धर्म और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए रामलीलाओं का मंचन किया जाता है। लोगों को रामलीला मंडलियों का उत्साह बढ़ाने के लिए रामलीला आयोजन स्थल पर जाना चाहिए।
सुरक्षा की जिम्मेदारी सबकी
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने दुकानदारों को पांच संकल्प दिलाए। उन्होंने कहा कि सैकड़ों होम स्टे और ढाबा धाम में बन गए हैं। यहां ठहरने ‘वाले लोगों की सुरक्षा पर संचालक ध्यान दें। धाम की पवित्रता बररकरार रहें, स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान देकर समय से कार्य करें दुकानदार स्वयं मादक पदाथों की जांच के लिए आगे आएं। सुरक्षा की जिम्मेदारी किसी एक की नहीं बल्कि सबकी है।