CG TAHALKA

Trend

बिलासपुर पुलिस ने गुंडे-बदमाशों के लिए चलाया ऑपरेशन स्ट्रीट, 50 से अधिक संदेही आए पकड़ में

बिलासपुर:- बिलासपुर में नशे के खिलाफ पुलिस ने ‘ऑपरेशन स्ट्रीट’ के अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों की टीम को सड़कों पर उतारा। इस दौरान 10 से अधिक स्थानों पर दबिश दी गई और 8 गुंडा बदमाश, 4 निगरानीशुदा, 55 संदेहियों से पूछताछ की गई, जिनमें से दो के पास से हथियार बरामद हुए।

पुलिस कप्तान के निर्देश पर चला अभियान

बिलासपुर पुलिस ने 5 से अधिक लोगों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने का दावा किया है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में बीती रात सिरगिट्टी , सरकंडा , सकरी , तोरवा , सिविल लाइन , कोतवाली एवं कोनी के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी गई। कोतवाली क्षेत्र में सरप्राइज चेकिंग के दौरान बदमाश राहुल सिंह कतियापारा, विक्की श्रीराम प्लाजा, लाल रजक दयालबंद सहित 40 संदिग्धों से पूछताछ की।

साइबर क्राइम को रोकने लोगों को किया गया जागरूक
इनमें से 2 के विरुद्ध आबकारी एक्ट तथा 9 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। वहीं तोरवा क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान 9 संदिग्ध पकड़े गए। सायबर जागरुकता के तहत पोस्टर वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page