रायपुर :- शिक्षक से लाखों की ठगी हो गयी। शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर ये धोखाधड़ी हुई है। जानकारी के मुताबिक शातिर साइबर ठगों ने 22 लाख की ठगी की है। जानकारी के मुताबिक शातिरों ने शिक्षकों को लालच दिया था कि शेयर मार्केट में अगर ट्रेडिंग करेंगे तो दोगुना मुनाफा होगा। इसी लालच में फंसाकर शिक्षक के खाते से 22 लाख रुपये शातिरों ने निकलवा लिये।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक के संपर्क में शातिर दो साल से थे। फर्जी ट्रेडिंग एप में शिक्षक को दोगुना मुनाफा का वो लालच दिखाते थे। इस मामले में शिक्षक ने शिकायत दर्ज करायी है। शिक्षक ने अपनी शिकायत में बताया है कि एक दिन उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। जिसमें उसे कहा गया कि अगर वो शेयर मार्केट में पैसा इनवेस्ट करेंगे तो पैसा दोगुना हो जायेगा
शुरुआत में कुछ कम पैसे लगाने को कहा गया और फिर फर्जी एप के जरिये बताया गया कि उन्होंने जो पैसा लगाया था, वो दो तीन दिन में ही डबल हो गया। इसी तरह से शातिरों ने धीरे-धीरे शिक्षक से 22 लाख रुपये इन्वेस्ट करा लिये। अब जब पैसे ट्रांसफर की बात शिक्षक करने लगे तो ठगों ने आनाकानी शुरू कर दी।