बलरामपुर से बड़ी खबर आ रही है. यहां छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस (सीएएफ) के एक जवान ने अपने साथियों को गोलियों से भून डाला. जिसमें दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
आरोपी सिपाही ने सामरी थाना क्षेत्र के भुतही कैंप में घटना को अंजाम दिया. घायल जवानों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि 11वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक अजय सिदार ने सुबह 11:30 बजे अपने साथियों पर फायरिंग कर दी. मिर्च मांगने पर सिपाहियों में विवाद हो गया।
गोलियों की आवाज सुनकर अन्य जवान दौड़ पड़े। जिन्होंने आरोपी अजय को काबू कर लिया। घायल जवान के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं. भोजन के दौरान विवाद हो गया। रूपेश पटेल नाम का युवक खाना परोस रहा था. अजय उससे मिर्च मांगता है। लेकिन जब रूपेश ने इनकार कर दिया तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस दौरान गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने हस्तक्षेप किया. रूपेश का पक्ष लेने पर अजय नाराज हो गए. इसके बाद अजय ने अपना खाना बीच में ही छोड़ दिया.
रायफल उठाई और फायरिंग शुरू कर दी
अपनी इंसास राइफल उठाई और रूपेश पटेल पर गोली चला दी. वह मौके पर मर गया। वहीं अंबुज शुक्ला के पैर में गोली लगी है. राहुल बघेल के जवान ने अजय को पकड़ लिया। जवानों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे की रास्ते में मौत हो गई. इस घटना की चर्चा इलाके में नक्सल विरोधी फोर्स में हो रही है. दूसरे मृतक जवान का नाम संदीप पांडे था. उनकी मौत का कारण सदमा बताया जा रहा है. उस पर गोली का कोई निशान नहीं मिला.