CG TAHALKA

Trend

6,6,6,6,6…, संजू सैमसन के बल्ले ने उगली आग; बांग्लादेश के गेंदबाजों को चुन-चुन के धुना, भारत ने खड़ा किया 297 रनों का पहाड़

संजू सैमसन ने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिया है. उन्होंने रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर ओवर में कुल 30 रन बटोरे.

सैमसन ने इसी मैच में केवल 22 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी और उसके बाद भी चौके-छक्कों की बारिश करते हुए महज 45 गेंद में शतक पूरा किया.

यह मामला भारतीय पारी के 10वें ओवर का है, जब बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन गेंदबाजी करने आए. हुसैन इससे पहले अपने पहले ही ओवर में 16 रन दे चुके थे और दूसरे ओवर में सैमसन उनकी जमकर धुनाई करने वाले थे. ओवर की पहली गेंद खाली रही, लेकिन उससे अगली ही गेंद को सैमसन ने सामने की दिशा में बाउंड्री पार भेज दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर भी सैमसन ने लॉन्ग-ऑफ की दिशा में बहुत लंबा छक्का लगा दिया.
सैमसन का IPL वाला रूप इस बार बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दिखाई पड़ा. उनका बैट रुकने को तैयार नहीं था और शानदार फ्लो में उन्होंने सिक्स की हैट्रिक पूरी की, दूसरी ओर रिशाद हुसैन का चेहरा उतरा हुआ नजर आया. उसके बाद पांचवीं और फिर छठी गेंद पर भी जब छक्का आया तो हेड कोच गौतम गंभीर भी मुस्कुराते हुए दिखे. रिशाद हुसैन के इस ओवर से पहले संजू सैमसन ने 29 गेंद में 62 रन बना लिए थे. वहीं पारी का 10वां ओवर पूरा होने के बाद उनका स्कोर 35 गेंद में 92 रन कर लिया था.

इस मैच में सैमसन की पारी 47 गेंद में 11 रन के स्कोर पर समाप्त हुई, जिसमें उन्होंने 236 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. इसके साथ ही उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के भी लगाए. उनकी सूर्यकुमार यादव के साथ 173 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी भी ऐतिहासिक रही.

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page